बेलतला : राष्ट्रीय सुरक्षा महामिशन भारत के तत्वावधान में पूर्व सांसद एवं राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य व राष्ट्रीय सुरक्षा महामिशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामविलास दास वेदांती जी महाराज पूर्वोत्तर के सात दिवसीय दौरे पर हैं। दिसपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन केदौरान अपने संबोधन में डॉ. वेदांती ने कहा कि उनके सात दिवसीय दौरे का मकसद मिशन मोदी पीएम अगेन भारत 2024 है।

उनके लक्ष्य को देखते हुए पूर्वोत्तर के मेघालय, अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य जगहों पर जाकर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्यक्रम है। इसके लिए असम के विभिन्न जिलों सहित दूसरे प्रदेशों में भी कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रेस के माध्यम से एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा लोगों तक भारत सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को पहुंचाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि डॉ. रामविलास वेदांती भाजपा के उन अग्रणी लोगों में रहे हैं जब राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था, इनके साथियों में उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ, पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृृष्ण आडवाणी, विश्व हिंदू परिषद के अशोक सिंघल सहित बहुत सारे लोग शामिल रहे हैं। विशेष कर जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान बढ़ चढक़र हिस्सा लिया था। ये दो बार सांसद भी रहे।