गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी प्रगति शाखा और जेसीआई गुवाहाटी ने संयुक्त रूप से मारवाड़ी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह कर मारवाड़ी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में प्रदान किया। इस अवसर पर मायुमं प्रगति शाखा की अध्यक्ष रेखा सरावगी, जेसीआई गुवाहाटी के अध्यक्ष अरुण सरावगी, सचिव असीम चौधरी के अलावा अनूप अग्रवाल, आशा अग्रवाल और मायुमं प्रांतीय रक्तदान समिति के संयोजक राहुल चमडिय़ा उपस्थित थे। दोनों संस्थाओं के कार्यक्रम संयोजक योगिता हरलालका, ऋषिकेश झुरिया और आकाश झुंझुनवाला ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग दिया।