बरपेटा रोड: मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा ने बरपेटा रोड बस स्टैंड पर स्थायी अमृतधारा सेवास्वरूप समर्पित किया। बरपेटा रोड शहर का अति व्यस्ततम बस स्टैंड जहां दैनिक हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, वहां काफी दिनों से पेयजल उपलब्धता कराने की मांग उठ रही थी। ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्थायी अमृतधारा उपल्ब्ध कराने से हजारों राहगीरों को स्वच्छ एवं वातानुकूलित जल उपल्ब्ध होगा।

अमृतधारा उद्घाटन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास, बरपेटा रोड पौर सभा के चेयरमैन राजेश सरकार, समाजसेवी श्रीधर शर्मा, बस संस्था के अध्यक्ष हिरण्मय गायन, अमृतधारा प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक धीरज नाहर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रेरणा सेठिया, मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी मंच पर उपस्थित थे। शाखा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया, चेतन धिरासरीया ने उद्देश्य व्याख्या प्रस्तुत की।

कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने मायुमं बरपेटा रोड शाखा के जनसेवा कार्य एंबुलेंस सेवा, रक्तदान सेवा, जल सेवा, ऑक्सिजन सिलिंडर सेवा की भूरि-भूरि प्रसंशा की। अमृतधारा प्रकल्प के दानदाता श्रीधर शर्मा ने मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में गरीब विद्यार्थियों हेतु सेवा प्रदान करने की घोषणा की। अमृतधारा उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मुकेश चाचन ने किया। सामारोह में भारी संख्या में समाज बंधुवों की उपस्थिति दर्ज कराई। शाखा के अमृतधारा संयोजक विनीत सराफ ने इस प्रकल्प को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की। शाखा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी ने दानदाता श्रीधर-संजय शर्मा को धन्यवाद दिया। अमृतधारा उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी शाखा के जनसंपर्क सचिव चेतन धिरासरीया ने दी।