फ्लोरिडा में एकविशालकाय बैलून को स्पेस में छोड़ा गया। प्लान के मुताबिक, लोगों को ऐसे बैलून में बिठाकर स्पेस में घुमाया जाएगा। अभी इसका टेस्ट फ्लाइट पूरा किया गया। इसमें इंसानों को नहीं बिठाया गया था। लोगों को स्पेस में घुमाने के लिए ये क्रिएटिव आइडिया लेकर आई है स्पेस टूरिज्म कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी ने फ्लोरिडा से 20 मील की ऊंचाई तक का ये बैलून उड़ाया। इसके नेपच्यून वन्स स्पेसशिप टेस्ट व्हीकल ने केप कैनावेरल में स्पेस कोस्ट एयर और स्पेसपोर्ट से उड़ान भरी और 108,409 फीट की अपनी नियोजित ऊंचाई से टकराया, जहां यह मैक्सिको की खाड़ी में छह घंटे तक मंडराता रहा। इस टेस्ट फ्लाइट में किसी इंसान को नहीं बिठाया गया था। अब कंपनी 2023 में इस बैलून में अपने क्रू को भेजेगा। इस ट्रायल के बाद 2024 में कमर्शियल फ्लाइट शुरू की जाएगी। बता दें कि स्पेस पर्सपेक्टिव 2020 में जेन पोयन्टर और टैबर मैक्कलम द्वारा शुरू किया गया एक नया स्टार्टअप है, जिन्होंने पहले वर्ल्ड व्यू की सह-स्थापना की थी। पहले उन्होंने बैलून में कैमरा लगाकर स्पेस की तस्वीर खींचनी शुरू की। अब इसी आइडिया के जरिए ए इन बैलून्स के जरिए मनुष्यों को अंतरिक्ष पर भेजने की तैयारी में हैं। कंपनी के को-सीईओ और संस्थापक पोयन्टर ने एक बयान में कहा है कि यह अंतरिक्ष तट से लांच होने वाला अनोखा प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को असाधारण अनुभव देना है। स्पेस पर्सपेक्टिव का स्पेसशिप नेपच्यून एक बार में नौ लोगों को स्पेस में ले जाएगा। इसमें एक मिनी बार भी होगा। ‘क्रूज’ वायुमंडल में दो घंटे की चढ़ाई करेगा, जहां यह दो घंटे के लिए अटलांटिक महासागर पर मंडराएगा।
अब बैलून में बैठकर स्पेस घूमने जा पाएंगे लोग
