तीन दिनों तक मेगा वैक्सीन कैंप की चमक दिखाने के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीन के अभाव के कारण टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ा नहीं पा रहा है। राज्य के हर जिलों में वैक्सीन का अभाव है। जहां पहले एक दिन में वैक्सीन की तीन लाख खुराक देकर स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड कायम किया था, वहीं अब वेक्सीन के अभाव में जनता रास्ता रोको कार्यक्रम चलाने को मजबूर है। हालांकि जनता की तमाम शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्यमंत्री केशव महंत कह रहे हैं कि राज्य में वैक्सीन का अभाव नहीं है। बुधवार की सुबह बराक घाटी में कछार जिले के रंगपुर बीसी राय स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र में क्षोभित लोगों ने राजमार्ग अवरोध कर प्रदर्शन किया। धुबड़ी जिले में वैक्सीन न मिलने पर क्षोभित लोगों ने संयुक्त स्वास्थ्य सेवा संचालक के कार्यालय का घेराव किया। इसी प्रकार गोहपुर और जोरहाट आदि स्थानों पर वैक्सीन की आपूर्ति न होने के कारण स्थिति काफी संवेदनशील हो गई है। वैक्सीन की आपूर्ति न होने के कारण राज्य के अनेक टीकाकरण केंद्रों में नो वैक्सीन का बैनर लगा दिया गया है और टीकाकरण केंद्र बंद रखा गया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को वैक्सीन की करीब एक लाख खुराक दी गई परंतु इसके विपरीत मंगलवार को सिर्फ 45 हजार खुराक ही दी गई। पिछले दो दिनों से केंद्र सरकार ने असम को वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की।
राज्य में वैक्सीन का अभाव
