NIA की अदालत ने अखिल गोगोई को किया आरोपमुक्त। पिछले डेढ़ साल से जेल में रहने के बाद चांदमारी थाने में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हुए प्रदर्शन से जुड़े मामले से बरी हुए रायजर दल प्रमुख और शिवसागर विधायक अखिल गोगोई। एनआईए अखिल गोगोई और माओवादियों के संबंध को लेकर किसी भी तरह के सबूत देने में विफल रही है। जिसके बाद अदालत ने आज अखिल गोगोई को सभी आरोपों से मुक्त कर उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया है।