तेजपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की तेजपुर शाखा ने अपना 26वां शपथ ग्रहण समारोह कल तेजपुर शहर में आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल ई की अध्यक्ष पूनम पांडिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल ई की सहायक मंत्री मंजु चांडक उपस्थित थीं। इस दौरान शाखा अध्यक्ष राजेश पारीक की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित हुई। इसमें उनके साथ अतिथियों के साथ शाखा सचिव नवीन अग्रवाल मंचासीन थे।

तत्पश्चात दोनों अतिथियों का अभिनंदन फुलाम गामोछा प्रदान कर किया गया। वहीं शाखा मंत्री नवीन अग्रवाल ने आपका प्रतिवेदन सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। अध्यक्ष राजेश पारीक ने अध्यक्षीय सम्मान सदस्यों को प्रदान किया। नए अध्यक्ष अरुण बाहेती का परिचय और शपथ पाठ हुआ और नए सचिव पंकज बुचा का परिचय नवीन अग्रवाल ने पढ़ा और शपथ पाठ हुआ।

नई कार्यकरिणी का शपत पाठ हुआ। नई कार्यकरिणी कोषाध्यक्ष के पद के लिए आनंद शर्मा को उपाध्यक्ष पद के लिए सुलभ किल्ला, पंकज बैद, अंकित मंत्री, सह सचिव सर्वेश अग्रवाल एवं धनराज दाधीच को तथा आउटडोर स्पॉट कन्वेनर अमित बोथरा, इंडोर स्पॉट कन्वेनर अमन सारदा, रक्तदान कन्वेनर गोविंद माहेश्वरी, श्रद्धांजलि कन्वेनर पवन जालान, अमृत धारा कन्वेनर नवीन अग्रवाल, अन्य कार्यकारिणी सदस्य मोहित सोमानी, प्रवीण माहेश्वरी, करन बाजोरिया, सर्वेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाला, आदित्य जैन, शुभम जैन को शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि पूनम पांडिया  ने वक्तव्य रखा। कार्यक्रम का संचालन शाखा अध्यक्ष राजेश पारीक ने किया और अपना एक साल का अनुभव बताया। नए अध्यक्ष ने पूरे वर्ष का एक लक्ष्य सभा के समक्ष रखा। इसके बाद निवर्तमान सचिव नवी अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।