गुवाहाटी : पलटन बाजार थाना अंतर्गत इलाके के बी.बरुवा कॉलेज के सामने मौज-मस्ती के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़  किया है। जहां युवक-युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बी.बरुवा कॉलेज के सामने स्थित कैलिबर मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) नामक एक कार्यालय में पिछले काफी दिनों से स्कूल-कॉलेज के युवक-युवतियोंं को मौैज-मस्ती के लिए किराए पर स्थान मुहैया कराया जाता था।

इस दौरान दीवारों में छेद बनाकर स्कूल-कॉलेज के युवक-युवतियों का अश्लील वीडियो बनाया जाता था, जिसके बाद उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उनसे भारी रकम ऐंठी जाती थी। यह सब तब किया जाता था जब आफिस किसी उत्सव-पर्व के लिए बंद होता था, तभी अभिजीत बसुमतारी (35) नामक कार्यालय का चौकीदार कार्यालय को किराए पर देकर यह पूरा कारनामा करता था।

इस मामले के संदर्भ में कार्यालय के मालिक को संदेह होने पर पुलिस को सूचित किया , जिसके बाद अभिजीत बसुमतारी के साथ ही 15 वर्षीय एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मानें तो अभिजीत बसुमतारी पूर्व में भी इस प्रकार के आरोप में पान बाजार पुलिस के हवालात में जा चुका हैै। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।