गुवाहाटी: विश्व पुस्तक दिवस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा अपनी कार एवं फ्लाइट में एक यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की आत्मकथा पढ़ते देखा गए। विश्व पुस्तक दिवस पर एक किताब पढ़ते हुए पूरी तरह से तल्लीन मुख्यमंत्री डॉ.शर्मा की तस्वीरें को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत विश्वशर्मा के राजनीतिक सचिव पवित्र मार्गेरिटा द्वारा साझा की गई है।
यह फोटो वायरल हो गया है और इस तस्वीरों को अभी तक कम से कम 20 हजार बार से अधिक बार देखा गया। शेयर की गई तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एयरपोर्ट जाते वक्त और अपनी आगे की फ्लाइट के अंदर मुख्यमंत्री किताब में गहराई से पढ़ते हुए नजर आ रहे है। उल्लेखनीय है कि जिस किताब को मुख्यमंत्री शर्मा पढ़ रहे है, वह कोई और नहीं है सुगाता श्रीनिवासराजू द्वारा लिखित जिसमें नॉर्थ ईस्ट पर एक अध्याय शामिल है और उसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की नॉर्थ ईस्ट पहल का विवरण है।
जाने-माने लेखक और पत्रकार सुगाता श्रीनिवासराजू ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री की तस्वीर को साझा की। उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही मेरी किताब को असम के मुख्यमंत्री डॉ.शर्मा पूरी तरह से तल्लीनता के साथ देखकर रहे हैं, यह खुशी की बात है। मेरी किताब में नॉर्थ ईस्ट पर एक लंबा अध्याय है, जिसमें पूर्व पीएम की नॉर्थ ईस्ट पहल का विवरण है। उन्होंने स्वतंत्र भारत में पूर्वोत्तर में एक सप्ताह बिताने वाले क्षेत्र को विशेष विकास अनुदान देने, वहां कनेक्टिविटी बनाने, एक आयोग की स्थापना करने, नगा युद्धविराम हासिल करने और पीएमओ में एक विशेष प्रकोष्ठ बनाने वाले कार्य का उल्लेख किया गया है।