गुवाहाटी : पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने प्रांतीय महामंत्री सुभाष सुराना, उपाध्यक्ष मुख्यालय प्रदीप राठी के साथ मंडल बी एवं सी की शाखाओं का दौरा किया तथा शपथ विधि समारोह में उपस्थित हुए। डिब्रूगढ़ ग्रेटर का दौरा तथा डिब्रूगढ़ प्रगति की शपथ विधि आयोजन में प्रांतीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मंडल बी के मनोज भारद्वाज, सहायक मंत्री मनीष देवरा उपस्थित थे। मंडल सी की मोरान शाखा की शपथ विधि में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान के साथ महामंत्री सुभाष सुराणा,उपाध्यक्ष मुख्यालय प्रदीप राठी, मंडलीय उपाध्यक्ष राहुल हरलालका, प्रांत की संयुक्त मंत्री पायल अग्रवाल, मैट्रिमोनी चेयरमैन राजेश गोयनका सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रांतीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने कार्यकाल के 20 दिन के अंदर ही प्रांत की 50 शाखाओं का दौरा पूर्ण कर लिया है। इस आशय की जानकारी प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल ने दी।