गुवाहाटी : देश की अग्रणी व सबसे भरोसेमंद डायमंड ज्वैलरी ब्रांड ज्वेलरी हब के एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन शनिवार को उलूबाड़ी स्थित आस्था प्लाजा में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में असमिया फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री निशिता गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि जीएसटी मुख्य आयुक्त योगेंद्र गर्ग ने शोरूम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर शोरूम के पार्टनर विजय सराफ, पार्टनर राहुल सिंघल, पाटनर श्याम सुंदर कनोई, पूनम सराफ, प्रीति अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। शोरूम के पार्टनर विजय सराफ ने कहा कि पूर्वोत्तर का यह पहला शोरूम हैं, जहां शादी या उत्सवों से पूर्व युवती एवं महिलाएं शोरूम में मौजूद ब्राइडल स्टूडियो (विशेष कक्ष) में हीरे के आभूषणों को पहनकर देख सकती है। हमारे शोरूम में ग्राहक हीरे को पूरी तरह से ठोक बजाकर खरीद सकते हैं।
डायमंड व पोल्की के एक्सक्लूसिव शोरूम ‘ज्वेलरी हब’ का उद्घाटन
