तेजपुर: जेसीआई तेजपुर साइन द्वारा गत दिनों चेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन तेजपुर के मारवाड़ी धर्मशाला में किया गया। जेसीआई तेजपुर साइन का इस प्रतियोगिता को रखने का यह मकसद था कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों के दिमागी विकास होता रहे और समाज में बच्चों में ऊर्जा जागृत रहे। हमने तेजपुर के चैस बी प्लस अकादमी के साथ मिलकर 48 बच्चों का टूर्नामेंट करवाया। उक्त टूर्नामेंट सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक चला। इस दौरान 48 बच्चों से 25 बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता के रूप में घोषित किया गया।
इस दौरान सभी प्रतियोगियों को मेडल के साथ पुरस्कृत किया गया। जेसीआई तेजपुर साइन की सदस्य नसरीन खान, पूनम पांडेया, रौनक माहेश्वरी, खुशबू टीबरेवाल, रजनी अग्रवाल, शुभम जैन, निशा दुगड़, अभिनव दुगड़ , ज्योति लोहिया, स्नेहा टायल, रितिका पाटनी, अध्यक्ष चित्रा अग्रवाल के साथ मौजूद थे। इस प्रोजेक्ट की चेयरपर्सन रजनी अग्रवाल रहीं, जिन्होंने पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। अन्य समाज के लोग भी इस प्रतियोगिता में अपने बच्चों को लेकर आए और उन्होंने जेसीआई के इस कदम की काफी सराहना की।