गुवाहाटी : गुवाहाटी महानगर के लताशिल मैदान, उजानबाजार में 17 अप्रैल को 72 वें गुवाहाटी बिहु सम्मेलन का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस वर्ष बिहू सम्राज्ञी को डॉ. विष्णुराम नुनिसा ने अपने माता-पिता की स्मृति में अनाईराम नुनिसा और राईस मोदी नुनिसा बिहू सम्राज्ञी पुरस्कार 2023 के रूप में सम्मानित किया।
नुनिसा के परिवार की तरफ से डॉ. विष्णुराम नुनिसा ने बिहू सम्राज्ञी पुरस्कार विजेता प्रतीक्षा रानी बरगोहाईं को पुरस्कार प्रदान किया। नुनिसा परिवार की तरफ से पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई। समारोह में अशोक कुमार विषया, अध्यक्ष, गुवाहाटी बिहू सम्मेलन, नीलुपम दास, महासचिव, गुवाहाटी बिहू सम्मेलन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. विष्णुराम नुनिसा ने गुवाहाटी बिहू सम्मेलन को आयोजन की शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।