गुवाहाटी: एक तरफ महानगर स्थितमुख्य सड़क मार्ग जीएस रोड का उलुबाड़ी चौराहा तथा विष्णु राम मेधी फ्लाई ओवर ब्रिज इलाका चमक रहा है, परंतु इसी फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे तथा चौराहे से कुछ ही दूरी पर गोदरेज बिल्डिंग के पास कई माह से जीएमसी के पेयजल वितरण करनेवाली पाइप में लीकेज हो गई है, जिससे हर दिन सड़क पर  गंदा पानी बह रहा है, जिसके चलते नगरवासियों को गंंतव्य पर जाने में परेशनी हो रही है। 

वहीं हर दिन पानी की बर्बादी भी हो रही है। मालूम हो कि गुवाहाटी मेट्रो विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) तथा गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) की ओर से जी 20  शिखर  सम्मेलन के लिए नगर के कुछेक खास अंचलों पर अधिक फोकस किया गया। वहीं विशेष स्थानों को साफ-सफाई के साथ सजाया गया है।

हाल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सड़को के साथ उलुबाड़ी चौराहा तथा विष्णु राम मेधी फ्लाई ओवर ब्रिज का रंग- रोगन व विद्युत रोशनी व पानी के फव्वारे से सजाया गया, परंतु  इसी फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे तथा चौराहे से कुछ ही दूरी पर सड़क पर हर दिन बहनेवाले गंदे पानी पर  किसी की नजर नहीं पड़ी।

स्थानीय दुकानदारो का कहना है कि हर दिन बहते हुए पानी से हमारी परेशानी बढ़ गई है। इसके साथ ही बदबूदार परिवेश में रहने को मजबूर हैं। वहीं गंतव्य पर जा रहे कई राहगीरों को कहना है कि कई बार तो तेज रफ्तार वाले वाहनों के चलते कपड़ा गंदा हो जाता है, जिसके चलते वापस घर लौटना पड़ता है।