गुवाहाटी : पूर्वोत्तर प्रदेशीय दिगंबर जैन महिला संगठन की नई कार्यकारिणी ने फैंसी बाजार स्थित दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में शांति विधान कार्यक्रम आयोजित कर के अपने कार्यकाल की शुरुआत की। इस अवसर पर महिला जैन संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष सुधा काला ने बताया कि 25 वर्ष पुरानी यह संस्था धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा समाज सेवा के कार्यक्रमों में भी हमेशा आगे रही है।

इस संगठन की पूर्वोत्तर मे बंगाईगांव, रंगिया, नलबाड़ी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर, सिलापथार, नार्थ लखीमपुर, तेजपुर, इटानगर ,डिमापुर, इंफाल, सिलचर ,तिनसुकिया, जोरहाट में शाखाएं सक्रिय हैं। इन शाखाओं की मदद से पूरे पूर्वोत्तर में धार्मिक कार्यक्रम के अलावा सामाजिक कार्यक्रमों की गतिविधियां भी जारी है। आज का शांतिधारा विधान पंडित संतोष शास्त्री के नेतृत्व में नरेंद्र कुमार काला ने शांति धारा पूजन कर कार्यक्रम को संपन्न किया।