गुवाहाटी : नगर ने अग्रणी सामाजिक सांस्कृृतिक संगठन न्यू आर्ट प्लेयर्स ने हमेशा की तरह महानगर के कुछ विशिष्ट वरिष्ठ नागरिकों को बोहाग बिहू के अवसर पर सम्मानित किया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए न्यू आर्ट प्लेयर की टीम ने विशिष्ट नागरिकों के निवास स्थान पर जाकर उन लोगों को विशेष सम्मान किया। इस टीम में न्यू आर्ट प्लेयर के अध्यक्ष अजय दत्त, महासचिव रथिंद्र नारायण भट्टाचार्य तथा अन्य वरिष्ठ सदस्य, जिसमें कल्याण कुमार दास, लखी दास, उत्पल गोस्वामी शामिल थे।

टीम ने अवकाश प्राप्त न्यायधीश पीजी अग्रवाल, टीसी गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक स्कूल एवं मल्टीपरपज(बहुउद्देश्यीय) स्कूल की पूर्व प्राचार्य चित्रा चौधरी, प्रांतिक के संपादक प्रदीप बरुआ एवं अवकाश प्राप्त आईएफएस अधिकारी रुद्र चंद्र गोस्वामी को उनके निवास स्थान पर पहुंच कर सम्मानित किया। इसका उद्देश्य सम्मान के माध्यम से विशिष्ट वरिष्ठ नागरिकों के महत्वपूर्ण योगदानों से युवा पीढ़ी को अवगत कराना है।