गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ने अपनी बोर्ड सभा और आम सभा का आयोजन लायन सुरेंद्र लाठ के आवास पर किया। चयन कमिटी के चेयरमैन किशोर साबू ने नए पदाधिकारियों वाली समिति, गुवाहाटी लायंस आई अस्पताल के नए कमिटी मेंबर्स और नई कार्यकारिणी समिति की रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। लायनिस्टिक वर्ष 2023-24 के लिए नई टीम में क्लब के अध्यक्ष अजय पोद्दार, सचिव राजेश भूत, कोषाध्यक्ष राजेश केडिया (सीए), अस्पताल के अध्यक्ष प्रकाश सिकरिया, उपाध्यक्ष लायन महेश शर्मा, लायन रवि अग्रवाल,लायन समित सराफ  का चयन किया गया।

वर्तमान अध्यक्ष लायन दलजीत सिंह, जिला गवर्नर लायन बीएस राठौर, पूर्व जिला गवर्नर-लायन डीपी बजाज, एमपी अग्रवाल, डॉ. एम एल अग्रवाल और लायन एलएन अग्रवाल, सभी पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्यों ने नयी टीम का स्वागत और अभिनंदन किया। बैठक के बाद क्लब ने बिहू नृत्य मंडली को बुलाकर बोहाग बिहू मनाया। बिहू उत्सव के कार्यक्रम अध्यक्ष हेमेन दत्ता थे और बैठक के मेजबान सुरेंद्र लाठ थे। बैठक में लगभग 90 सदस्य शामिल हुए। बिहू समारोह के दौरान सभी सदस्यों को फूलाम गामोछा देकर सम्मानित किया गया। नए पदाधिकारियों ने साथ मिलकर काम करने का तथा सभी सदस्यों के सहयोग से क्लब को नई ऊंचाई पर ले जाने का वादा किया। इस आशय की जानकारी वर्तमान क्लब सचिव लायन अजय पोद्दार ने दी।