दुमदुमाः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारत-चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी किबिथू में भारत सरकार द्वारा नियोजित वाइब्रेंट विलेज योजना का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उप मुख्यमंत्री चाउना मीन, सांसद तपीर गाव, अंजान से विधायक दसुग नुपुम, अरुणाचल प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक बार बागे के अलावा अजय भल्ला (भाप्रसे) केंद्रीय मुख्य सचिव, भारत सरकार, धर्मेंद्र सिंह (भाप्रसे) मुख्य सचिव अरुणाचल प्रदेश, एसके बनवाल, (भाप्रसे) सचिव बॉर्डर व्यवस्थापन विभाग, गृह मंत्रालय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एस गोलच्चा (भापुसे) महानिदेशक अरुणाचल प्रदेश, अनीश दयाल (भा प्रसे) महानिदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आदि अधिकारी सम्मिलित हुए।
बल परिवार की ओर से गृहमंत्री का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अमित शाह, गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम, नौ सूक्ष्म जल परियोजना एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के विभिन्न प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया। मंत्री शाह ने अपने अरुणाचल प्रदेश के दौरे के दौरान आइटीबीपी की किबिथू चौकी पर हिमवीरों का उत्साहवर्धन किया और उनकी देश सेवा के लिए प्रशंसा की। आईजी, उत्तर-पूर्व फ्रंटियर ने मंत्री शाह को आईटीबीपी द्वारा अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के प्रबंधन पर जानकारी दी गई एवं देवनाथ राय, सेनानी 25वीं वाहिनी ने अग्रिम चौकी किबिथू पर स्थित सैंड मॉडल के माध्यम से वाहिनी के कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी।
मंत्री शाह द्वारा आइटीबीपी की किबिथू चौकी पर सैनिक सभा के माध्यम से हिमवीरों के साथ संवाद किया गया और रात्रि में हिमविरों के साथ बड़े खाने में सम्मिलित हुए। इसके साथ ही रात्रि विश्राम भी बल के चौकी किबिथू पर ही किया। सैनिक संवाद कार्यक्रम में महानिदेशक आइटीबीपी ने मंत्री शाह को बल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान गृहमंत्री ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया। इस आशय की जानकारी भातिपुब द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।