नेपाली मंदिर स्थित गोर्खा एमई स्कूल में विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्जी ने आज कोविड-19 वैक्सीन कैंप का उद्घाटन किया।गोर्खा एमई स्कूल 75वीं वार्षिक उत्सव समारोह समिति द्वारा गोर्खा एमई स्कूल परिसर में गैर सरकारी संगठन की ओर से आयोजित इस शिविर में 18 से 45 वर्ष उम्र के लोगों को सुबह 10:00 बजे से ऑफलाइन वैक्सीन दिया जाएगा।
नेपाली मंदिर स्थित गोर्खा एमई स्कूल में कोविड-19 वैक्सीन कैंप का उद्घाटन
