गुवाहाटी : असम का जातीय त्यौहार बिहू से पूर्व, राष्ट्रीय प्राथमिक शिक्षा सदन, शराबभट्टी के करीब 200 नन्हें बच्चों के लिए एक दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। दंत चिकित्सक डॉ काकोली दास ने सभी कक्षा के बच्चों को दांतों की देखरेख की जानकारी दी तथा दांत दर्द के शिकार लगभग सभी बच्चों की जांच की। शाखा सदस्याओं ने बच्चों के बीच टूथब्रश, टूथपेस्ट जूस, चिप्स, बिस्कुट, मिठाई, स्टेशनरी आदि का वितरण किया। शिविर के पश्चात बिहू नृत्य का कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों के संग सदस्यों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयुक्त मंत्री सुजाता मोर, किरण तापड़िया, चंद तुलस्यान, किरण बाजोरिया, बिंदु जटिया, आशा शर्मा आदि सभी सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।