कोविड महामारी की दूसरी लहर खत्म होने से पहले तीसरी लहर दस्तक दे रही है? अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान प्रतिष्ठान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एक सप्ताह पहले भारत में 6-8 सप्ताह के भीतर कोविड महामारी की तीसरी लहर शुरू होने की संभावना जाहिर की थी। सरकारी तौर पर असम में अब तक डेल्टा प्लस से संक्रमित रोगी नहीं मिले है, परंतु राज्य में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। नवजात से 18 वर्ष के किशोर तक कोविड संक्रमितों की सूची में शामिल हैं। दूसरी ओर डिब्रूगढ़ जिले में पिछले एक पखवाड़े में 117 बच्चे और किशोर संक्रमित हुए हैं। दुर्भाग्यजनक रूप से चालू महीने में पांच बच्चों की मौत भी हो गई है। पिछले एक पखवड़े में नगांव जिले में 172 बच्चे और किशोर कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। शोणितपुर जिले में 259 शिशु और किशोर संक्रमित हुए हैं। इन संक्रमितों में दो महीने तक के शिशु शामिल हैं और दो महीने 9 दिन की उम्र के एक शिशु की मौत भी हो चुकी है। पूरे राज्ये में संक्रमित शिशु-किशोरों की संख्या 2000 से अधिक है। इसलिए स्वाभाविक रूप से ही अभिभावक-अभिभाविका चिंतित हैं। चिंता की बात यह है कि गुवाहाटी के अलावा कुछ जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकांश शहर स्थित अस्पतालों में आईसीयू नहीं है। जिला मुख्यालय स्थित शहर बंगाईगांव, विश्वनाथ चाराली के अस्पलातों में आईसीयू नहीं है। ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में शिशु कोविड-19 से संक्रमित होने से स्थिति कैसी भयंकर होगी, यह अनुमान लगाना आसान है। उल्लेखनीय है कि दूसरी लहर का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने के समय में राज्य के कुछ जिलों में दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ रहा है।
राज्य में बड़ी संख्या में बच्चे कोविड पॉजिटिव
