गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने 8 अप्रैल को होटल विश्वरत्न, गुवाहाटी में 54वां चार्टर नाइट मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब ऑफ गौहाटी के चार्टर्ड सदस्य लायन प्रदीप बरुवा द्वारा पूर्व जिला गवर्नरों, पूर्व अध्यक्षों, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और क्लब के सदस्यों के साथ औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। दिवंगत पूर्व अध्यक्षों और क्लब के सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन और मंत्रोच्चारण प्रार्थना की गई।

अध्यक्ष लायन दलजीत सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के पूर्व जिला गवर्नरों और पूर्व अध्यक्षों को फूलाम गामोछा और असमिया  जापी से सम्मानित किया गया। जिला राज्यपाल बलराम सिंह राठौर, पूर्व जिला राज्यपाल और उप जिला राज्यपाल पंकज पोद्दार ने अपना बहुमूल्य भाषण दिया।

पूर्व जिला राज्यपाल डीपी बजाज, अमर बरुवाा, डॉ एमएल अग्रवाल, एनएल अग्रवाल, राधा अग्रवाल, मंदिरा चंदा, सुधीर चौधरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलाकार संदीप गोगोई व उनके समूह ने बिहू गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के अध्यक्ष आनंद अय्यर व किशोर साबू ने किया। समारोह के अन्त में क्लब के सचिव अजय पोद्दार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।