गुवाहाटीः मणिपुर की चंचुई खाई और सारंगथेम निरुपमा देवी और असम की नेहा बरुवा को सनसिल्क मेगा मिस नॉर्थ ईस्ट 2022 का विजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में कोई उपविजेता नहीं चुना गया और इन तीनों को प्रतियोगिता के 19वें संस्करण का विजेता चयन किया गया। मेगा एंटरटेनमेंट के तत्वधान में आयोजित मुकाबले का ग्रैंड फिनाले गुवाहाटी के माछखोवा स्थित प्रगज्योतिष आईटीए सांस्कृतिक परिसर में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में 8 राज्यों के विभिन्न जिलों के 80 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। इन लोगों ने ग्रूमिंग, प्रशिक्षण, ब्रांड फोटोशूट आदि के बाद ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे। गौरतलब है कि मेगा मिस नॉर्थईस्ट पूर्वोत्तर क्षेत्र की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसकी अवधारणा फैशन उद्यमी अभिजीत सिंघा ने तैयार की है। इस पूरी व्यवस्था का विपणन मेगा एक्टिवेशन के देखरेख में होता है।