बीते 25 जून को स्वास्थ्यमंत्री केशव महंत की ओर से जारी नई एसओपी की शनिवार को समीक्षा की गई और उसमे कुछ परिर्वतन करते हुए राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर नई एसओपी जारी की गई। साथ ही विभाग ने उल्लेख किया कि जारी एसओपी अगले आदेश तक जारी रहेगी। नई एसओपी के तहत आगामी सोमवार से मोरीगांव,विश्वनाथ और ग्वालपाड़ा जिले के साथ ही बोकाखात सब डिवीजन में कोविड-19 से स्थिति खराब होने के कारण वहां पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन होगा। हालांकि इन तीनों जिलों में लॉकडाउन जैसे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने साफ करते हुए कहा कि कामरूप (मेट्रो), दक्षिण शालमारा, माजुली, बंगाईगांव, चिरांग, उदालगुड़ी, वेस्ट कार्बीआंग्लांग,डीमा हसाओ, चेराईदेव और हैलाकांदी जिले में शाम चार बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी और शाम पांच बजे से कफ्यू लग जाएगा, वहीं धुबड़ी, कोकराझार,बरपेटा समेत 24 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले में हल्का सुधार होने के बावजूद एक बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी और दो बजे से कार्फ्य लागू होगी। विभागीय अधिकारी का कहना है कि सभी जिलों में आपातकालीन सेवाओं के साथ ही आम लोगों से संबंधित सेवाएं जारी रहेंगी। विभाग ने साफ करते हुए कहा वैक्सीन लेने वालों के लिए  किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी और वे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीके लगवा सकते हैं। प्राधिकरण ने कहा कि अन्य नियमों का पालन पहले एसओपी की तरह करना होगा।