दिसपुर: गुवाहाटी महानगर के बाहरी इलाके जोराबाट में पुलिस की टीम ने अवैध रूप से लकड़ी से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। जोराबाट पुलिस चौकी प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार तड़के सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान मेघालय से बरपेटा की ओर जा रहे ट्रक ( एएस-26सी-9767) से भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की गई। जब्त की गई लकड़ी की कीमत लाखों में आंकी गई है।

इस मामले में ट्रक चालक सद्दाम हुसैन (बरपेटा) और खलासी रेजाउल इस्लाम (बरपेटा) को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जोराबाट पुलिस की ओर से आए दिन इस तरह के अभियान चलाकर सख्ती बरती जा रही है।