भाजपा ने शनिवार को रंगिया विधानसभा के विधायक भबेश कलिता  को असम प्रदेश भाजपा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भबेश कलिता की नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगा दी है। वे रंजीत कुमार दास की जगह लेंगे। भबेश कलिता की हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हुई थी। भबेश कलिता रंगिया विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं।