आईसीआईसीआई बैंक ने अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को SMS,ईमेल भेजकर जानकारी दी है कि अगले 5 दिनों तक बैंक की ट्रांजैक्शन कंट्रोल की सर्विस बंद रहेगी। आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों को बैंक की ओर से एसएमएस मिला है, जिसमें कहा जा रहा है कि 25 जून की रात 11 बजे से लेकर 30 जून की रात 12 बजे तक बैंक की ट्रांजैक्शन कंट्रोल की सुविधा बंद रहेगी।