दिसपुर : गुवाहाटी महानगर के दिसपुर थाना क्षेत्र के भगदत्तपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को बताया कि भगदत्तपुर पुलिस ने संगग पथ के मकान नंबर तीन मे चलाएं गए अभियान दौरान ब्राउन शुगर समेत सौंदर्य  दास (24 ग्वालपाड़ा) श्रीमंत पाटगिरी (24 ग्वालपाड़ा और श्याम बस्य (22 कामरूप ) के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपी के पास से साबुनदानी में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में ब्राउन शुगर तीन इंसुलिन की इंजेक्शन 3 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। घटना के संबंध में भगदत्तपुर पुलिस चौकी की टीम एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करो से सघन पूछताछ कर रही है।