दिसपुर : गुवाहाटी महानगर का बाहरी इलाका बस खेत्री पुलिस की टीम ने 4 मवेशी तस्करों को भारी मात्रा में नगद रुपए समेत गिरफ्तार किया है पुलिस ने मंगलवार को बताया आज तड़के सुबह थाना प्रभारी काहिकुची इलाके में स्थित एनएच 37 पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान एनएच पर एक मारुति स्विफ्ट कार खड़ी मिली और कार के अंदर 4 व्यक्ति मिले।

व्यक्तियों और कार की गहन जांच की गई और 13,00,000 रुपए बरामद किए गए। उन्हें पीएस में लाया गया और पूछताछ की गई। पकड़े गए सभी चारों आरोपियों ने बताया कि वे शिलांग में मवेशियों को बेचने के बाद जो पैसा उन्हें मिला था उसे लेकर नगांव अपने घर जा रहे थे। मवेशी तस्करों के पास से बरामद की गई पैसा को जब्त कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।