कोहिमा : नगालैंड सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि अगर राज्य में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर आती है तो वह उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त और सचिव वाई किखेतो सेमा ने कहा कि उभरती चुनौतियों से लड़ने के लिए राज्य बेहतर बुनियादी ढांचे और जनशक्ति के साथ पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले चार हफ्तों में देश में कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है।
कोविड की चौथी लहर से निपटने को पूरी तरह से तैयार है नगालैंड : अधिकारी
