नगर के सातगांव में आज फिर से जंगली हाथियों का विचरण देखा गया। आमसांग अभयारण्य से 3 हाथी खाद्य की तलाश में वनांचल से जन बहुल इलाके में मुक्त विचरण करते हुए देखे गए। हाथियों ने डस्टबीन में फेंके गए खाद्य सामग्री का ग्रहण किया। सुबह से ही हाथी को मुक्त विचरण से लोग आतंकित दिखे। आमसांग अभ्यारण्य से प्राय खाद्य की अभाव होने से इस तरह से जंगली हाथी मुख विचरण करते हुए सातगांव इलाके में देखे जाते हैं।
नगर के सातगांव में जंगली हाथियों का विचरण
