बरपेटा रोड: धार्मिक महिला समिति बरपेटा रोड और माहेश्वरी महिला समिति द्वारा संयुक्त रूप से हर वर्ष की भांति इस बार भी गत 15 मार्च से लेकर 24 मार्च 10 दिवसीय पारंपरिक त्योहार गणगौर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गणगौर माता को लाने, सजाने और रीति-रिवाज, प्रसाद और पानी पिलाने का काम सभी बहनों ने बड़े ही उत्साह से किया।

गत 17 मार्च को गणगौर सिंजारा का कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें डांस ड्रामा के साथ लजीज व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया और अंत में बेकी नदी में जाकर बड़े ही प्यार से गणगौर माता की विदाई की गई। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों के साथ ही सदस्यों का सहयोग भरपूर सहयोग रहा।