नगांव: विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कल नगांव जिला दिवस मनाया गया। नगांव जिला स्थापना का 190 साल हो गया। यह पहला अवसर है कि नगांव जिला प्रशासन ने नगांव जिला दिवस का पालन किया है, जिसको लेकर नगांववासियों के बीच खुशी की लहर है। इस दौरान कल सुबह नगांव जिला प्रशासन ने एक शोभायात्रा निकाली, जिसके माध्यम से विभिन्न जनसमुदायों की कला-संस्कृति को प्रदर्शित किया गया।

विभिन्न सामाजिक संगठनों, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्याॢथयों ने शोभायात्रा में शामिल होकर नगांव जिला दिवस के प्रति अपनी श्रद्धा भाव को प्रकट किया। इस दौरान बाहु नृत्य भी लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित किया तो वहीं विभिन्न वेश-भूषा में लोग शोभायात्रा में शामिल होकर इसके साक्षी बने। नगांव जिला उपायुक्त नरेंद्र साह और असमिया फिल्म अभिनेता जतीन बोरा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शोभायात्रा की अगुवानी कर रहे थे।

वहीं पंजाबी समाज, बिहारी समाज, मारवाड़ी समाज, बंगाली समाज के लोग भी शोभायात्रा में शरीक हुए, जिसमें सरदार देवेंद्र सिंह, विनोद खेतावत, विजय विश्वास, दीपक दास ने अपनी सहभागिता निभाई। मालूम हो कि नगांव रिजर्व पुलिस खेल मैदान से शोभायात्रा निकाली गई,जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: खेल मैदान में जाकर समाप्त हुई। नगांव के गरिमामय इतिहास को लेकर लिखे गए गीत की धुन और बोल को भी लोगों ने सराहा।

शोभायात्रा के दौरान आमार नगांव, आमार गौरव कैसेट की बजती गीत भी आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा। सनद रहे कि इस अवसर पर जिला प्रशासन के अपील के मद्देनजर नगांववासियों ने अपने घरों, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान के आगे दीप प्रज्ज्वलित किया, जिससे शहर का वातावरण कुछ क्षण के लिए दीपावली जैसा प्रतीत होता नजर आया।