कोहिमा : नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा है कि राज्य के संसाधनों जैसे कोयला और वन से राजस्व संग्रह में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। रियो ने कहा कि राज्य में सकारात्मक जीएसटी वृद्धि देखी गई है, क्योंकि जीएसटी राजस्व संग्रह पूर्व-महामारी वर्ष 2019-20 के दौरान 788.37 करोड़ रुपए से बढ़कर 2021-22 के दौरान 1,092.21 करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में भी 2021-22 के दौरान 2.03 करोड़ रुपए की वृद्धि देखी गई है।
नगालैंड में कोयला व वन संसाधनों से राजस्व में वृद्धि देखी जा रही : रियो
