शिवसागर : असम सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता, जल संसाधन, सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका आज शिवसागर जिले के ऐतिहासिक  मादुरी जयमती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ असम सरकार के आहोम लोगों की विशेष विकास निधि समिति  के तत्वावधान में मादुरी जयमती स्मृति दिवस स्थायी समिति के साथ वृहत्तर  मादुरी, मेसागढ़, मठियासिगाटा के लोगों के सहयोग से आयोजित 344वें महासती जयमती स्मृति दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

वहां पर मंत्री ने जयमती स्मारक क्षेत्र की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इतिहास की महानतम विभूतियों में से एक जयमती कुंवरी का अदम्य साहस और मूल निवासियों के लिए दिया गया बलिदान आज भी हम सभी के लिए आदर्शों और प्रेरणा का स्रोत है। मंत्री ने कहा कि डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली असम सरकार आहोम की विरासत की रक्षा के लिए जिम्मेदारी से काम कर रही है, जिसमें देश की राजधानी में आहोम सेनापति लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती मनाने, चराईदेव के मैदाम को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता देने, लाचित बरफुकन के मैदम का संरक्षण, कांस्य प्रतिमाओं और संग्रहालयों का निर्माण आदि शामिल हैं । उल्लेखनीय है कि असम सरकार ने महासती जयमती स्मारक क्षेत्र के लिए शुरुआती चरण में चार करोड़ रुपये का कोष जारी किया था।