गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के नेतृत्व में स्त्री शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला 322 जी के वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के महिला सशक्तिकरण एवं रख रखाव कार्यक्रम के तहत स्थानीय आठगांव, छत्रीबाड़ी रोड स्थित केसी दास कमर्स कॉलेज की छात्राओं के बीच स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी उपस्थित छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।

साथ ही झोपड़पट्टी में रहने वाली लड़कियों एवं महिलाओं के बीच भी सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। इसके साथ ही गुवाहाटी सेंट्रल जेल में कैद  महिलाओं के बीच भी सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में लायन आशा बुड़ाकिया, लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रमोद हरलालका, दीप्ति लहकर और समाजसेवी निर्मल अग्रवाल सहित क्लब के अन्य सदस्यों का भी भरपूर सहयोग रहा।