वर्तमान वर्ष के सितंबर महीने से भारत में बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू होने की संभावना है। मालूम हो कि गत 16 जनवरी से देश में विभिन्न स्तरों पर कोविड टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। टीकाकरण अभियान में अब तक 18 साल की उम्र तक के लोगों को शामिल किया गया है,परंतु 18 साल के नीचे के लोगों के लिए टीकाकरण कब शुरू होगा, इसको लेकर चर्चा हो रही थी। इसके अलावा कोविड की दूसरी लहर में 18 साल के नीचे के अनेक लोग संक्रमित हुए हैं। इसको ध्यान में रखकर अमरीका तथा यूरोप के कई देशों में 18 साल के नीचे के लोगों को भी वैक्सीन दी गई हैं। इस संदर्भ में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने अब आगामी सितंबर महीने से भारत में भी 18 साल के नीचे के लोगों का टीकाकरण शुरू होने की संभावना व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए प्रयोग की गई वैक्सीन 18 वर्ष से नीचे की उम्र वाले लोगों के लिए नहीं होगा। भारत बायोटेक 18 वर्ष से नीचे की उम्र वाले लोगों के लिए विशेष वैक्सीन बना रही है। एम्स के निदेशक गुलेरिया ने कहा कि 12 मई को डीसीजीआई से अनुमति मिलने के बाद भारत में भारत बायोटेक ने गत 7 जून से 2-17 वर्ष के बच्चों तथा किशोरों के शरीर में उक्त वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। सितंबर महीने तक उक्त वैक्सीन का दूसरा और तीसरा ट्रायल खत्म होने की संभावना है। इसके बाद उसी महीने से टीकाकरण अभियान शुरू किया जा सकेगा।