दिसपुर : गुवाहाटी महानगर के वशिष्ट थाना क्षेत्र के जोराबाट पुलिस आउटपोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान अवैध रूप से लकड़ी से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया।  पुलिस ने रविवार को बताया कि बीते रात जोराबाट पुलिस चौकी प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान मेघालय के बर्नीहाट से गुवाहाटी की ओर जा रहे ट्रक (एएस-25ईसी-1709) को जब्त किया गया।

जिसमें अवैध तरीके से भारी मात्रा में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक बरपेटा जिले के हाउली निवासी साहेब अली तालुकदार (35) के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त किए जाने के बाद लकड़ी के मालिक मौके पर पहुंचा। पुलिस को लकड़ी से संबंधित दस्तावेज दिखाने में वह सफल रहा। जिसके बाद पुलिस ने लकड़ी का मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

  गिरफ्तार तस्कर की पहचान बहारुद्दीन (30) के रूप में की गई है जो बरपेटा जिले के दातिवारी गांव का रहने वाले बताया गया है। पुलिस ने जब्त किए गए लकड़ी सहित ट्रक व गिरफ्तार दोनों आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।