गुवाहाटी: मारवाड़ी समाज बहुत ही सशक्त है यह बात हम नहीं कहते बल्कि दुनिया कहती है। मारवाड़ी सम्मेलन एक सोच देकर रास्ता दिखाता है। सम्मेलन का लक्ष्य राष्ट्र की प्रगति है। राष्ट्र की प्रगति तभी होगी जब राष्ट्र में रहने वाले लोगों की प्रगति हो। यह बातें अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने सम्मेलन की कामरूप शाखा के आतिथ्य में आयोजित पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की सोलहवां प्रांतीय अधिवेशन समरसता पर्व के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने आगे कहा कि हम अगर समाज को कुछ देंगे तो समाज हमें भी कुछ देगा।
हमें स्वार्थ त्यागकर समाज के बारे में कुछ सोचना होगा। इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित करके अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंच पर स्वागताध्यक्ष संपत मिश्र, स्वागत मंत्री पवन जाजोदिया, शाखा अध्यक्ष विनोद लोहिया, शाखा मंत्री दिनेश गुप्ता के अलावा विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एसएस हरलालका, राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका, ओमप्रकाश खंडेलवाल ,प्रांतीय महामंत्री अशोक अग्रवाल, नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा उपस्थित थे। कामरुप शाखा की महिला सदस्याओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागताध्यक्ष के स्वागत भाषण के पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष ने संबोधन दिया। स्वागत भाषण के पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष ने संबोधन दिया।
इस अवसर पर गुवाहाटी के शंकरलाल गोयनका को साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में स्वर्गीय नंदकिशोर माहेश्वरी पुरस्कार, धेमाजी की विनीता चौधरी गाड़ोदिया को शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय धर्मचंद जैन पुरस्कार, शिलांग के श्रवण कुमार झुनझुनवाला को स्वर्गीय हीरालाल पटवारी स्मृति पुरस्कार तथा लखीमपुर के राजेश मालपानी को जन सेवा के क्षेत्र में एवं डिब्रूगढ़ की विश्वनाथ दातव्य औषधालय को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्था का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर की टेली डायरेक्टरी एवं अधिवेशन स्मारिका समन्वय का विमोचन भी किया गया।
नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा को राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने शपथ ग्रहण करवाई। रमेश चांडक ने कार्यक्रम का संचालन किया। इससे पहले प्रात: काल साधना मंदिर में ध्वजारोहण के पश्चात दिवंगत हुए पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रांतीय कार्यकारिणी सभा के पश्चात मोरान के बिमल अग्रवाल के संचालन में आपकी अदालत नाम से उन्मुक्त सत्र का आयोजन हुआ। रात्रि में विभिन्न शाखाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रविवार को अधिवेशन में समरसता विचार गोष्ठी के पश्चात समापन सत्र का आयोजन किया गया।