गुवाहाटीः नारंगी आंचलिक रंगाली बिहू सम्मेलन की स्वर्ण जयंती का आयोजन 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नारंगी उन्नयन समिति के प्रांगण में होने जा रहा है।  इसी पर्व को ध्यान में रखते हुए नारंगी आंचलिक रंगाली बिहू सम्मेलन ने पंडाल की पूजा करके स्थापना के साथ ही बिहू कार्यालय का भी शुभारंभ किया। साधारण सचिव ने कमल बोरा ने बताया कि बिहू का लाई खूटा की स्थापना दिसपुर विधानसभा के विधायक एवं बिहू सम्मेलन के अध्यक्ष अतुल बोरा ने की। स्थानीय व्यवसायी अजय पोद्दार ने बिहू कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस वर्ष बिहू समिति ने पावरलूम गामोछा के स्थान पर स्थानीय गामोछा का उपयोग करने का निर्णय लिया है। बिहू कार्यक्रम में लगभग 600 असमिया गामोछा का बंदोबस्त करने की जिम्मेदारी अजय पोद्दार को दी गई है। स्वर्ण जयंती वर्ष के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण जुबीन गर्ग का बिहू, बिहुवा रंजीत गोगोई के बिहू नृत्य कार्यक्रम में जीना राजकुमारी, जेपी दास, मनीषा हजारिका, क्वीन दास, नमिता भट्टाचार्य, समर हजारिका, डाबर हजारिका व देवजीत  बोरा आदि भाग लेंगे।