डिब्रूगढ़ः डिब्रूगढ़ में कल शुक्रवार से पहली बार आयोजित होने वाले जी20 सम्मेलन में भाग लेने वाले 29 देशों के सौ से भी अधिक प्रतिनिधि आज दिल्ली से विशेष विमान द्वारा डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। इन मौके पर उनका स्वागत असम के लोकगीतों व नृत्य के साथ किया गया। असम की विभिन्न जनजातियों के साथ नेपाली व चाय जनजाति के कलाकारों ने परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। लोकनृत्य के साथ विदेशी प्रतिनिधि भी नाचते दिखे।

इस अवसर पर डिब्रूगढ़ के जिला उपायुक्त विश्वजित पेगू व पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा व कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डिब्रूगढ़ के जिला उपायुक्त विश्वजित पेगू ने बताया कि जी 20 मीटिंग में 20 देशों के साथ ही नौ अतिथि देश क्रमशः बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि भाग लेने के लिए उपस्थित हुए। दूसरी तरफ जी 20 मीटिंग में के लिए आए विदेशी प्रतिनिधियों ने असम में सुप्रसिद्ध चाय के बारे में जानकारी लेने के लिए चाय बागान का भ्रमण किया। सुहाने मौसम में चाय बागान का दौरा करते हुए विदेशी प्रतिनिधि काफी खुश नजर आए। विदेशी प्रतिनिधियों ने चाय उत्पादन के बारे में जानकारी लेते हुए चाय फेक्ट्री का दौरा भी किया।