गुवाहाटी : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार रात गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया। खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और वहां खड़ी एक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से 93.7 किलोग्राम गांजा जब्त किया। जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में रुकने से पहले ट्रेन निचले असम की ओर जा रही थी। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
बरामदगी के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर, जीआरपी ने आज बृहस्पतिवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर सोने की तस्करी के एक कथित प्रयास को विफल कर दिया। खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान राजधानी एक्सप्रेस से करीब 565 ग्राम सोना जब्त किया गया। पता चला है कि सोने की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए है। जब्ती के सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। सूत्र ने कहा कि गुवाहाटी में रोके जाने से पहले सोने को डिमापुर से बिहार ले जाया जा रहा था।