गुवाहाटी : मातृ-पितृ सेवा परिवार ने हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्र एवं गणगौर के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम कर नए साल का स्वागत किया। पहले दिन आर्य समाज मंदिर गढ़चुक में एक्वागार्ड की मशीन लगाकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की एवं वहां रहने वाले परिवार को जलपान दिया। इस अवसर पर परिवार की पुष्पा खेमका, अनु गाड़ोदिया, सत्या भातरा, शशी भालोटिया, किरण तापड़िया एवं राधा गिनोड़िया बहनें उपस्थित रहीं।

दूसरे दिन बहन अंजु मोर के निवास स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया, जिसमें सभी बहनों ने सुमधुर पाठ किया। आपस में तिलक लगाकर एवं रक्षा सूत्र बांधे और दीपक जलाकर सभी के सुख, समृद्धि एवं आरोग्य की मंगल कामना की। नव वर्ष एवं नवरात्र के लिए गणेश एवं कन्या पूजन भी किया।

ज्ञात हो कि मारवाड़ी समाज में गणगौर पूजन का विशेष महत्व होता है तो सभी बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा में गणगौर पूजन किया, गीत गाए एवं हल्के-फुल्के राजस्थानी भाषा के हास्य नाटक भी हुए। कार्यक्रम में लगभग सभी पैंतीस बहनें उपस्थित रहीं। सभी बहनों ने एक-दूसरे को उपहार भी दिए। इस तरह विक्रम संवत 2080 का आगाज मातृ-पितृ सेवा परिवार ने बहुत सारी खुशियों के साथ किया।