गोर्खा एमई स्कूल 75वीं वर्षगांठ समारोह समिति की ओर से समिति के सामाजिक कार्यक्रम को जारी रखते हुए आज सुबह 10 बजे से लुटुमा, बेटेलियन गेट और सुबह 11 बजे से मालिगाँउ, नेपाली मन्दिर, कालापानी, शंकरदेव नगर के 125 आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को खाद्य-सामग्री का वितरण किया गया। खाद्य-सामाग्री की थैली में चावल, दाल, आलू, तेल, सयाबिन , बिस्कुट और नमक था। वार्षिक समारोह समिति के सलाहकार एवं गोर्खा एमई स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश ठाकुरी एवं समिति के वित्त विभाग के सक्रिय सदस्य श्री राम नारायण सुवेदी के नेतृत्व में समिति के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण गोर्खा एमई स्कूल के पूर्व छात्रों और शिक्षकों सहित स्कूल के शुभचिंतक आर्थिक रूप से वंचित व्यक्तियों और परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करने का अवसर को लेकर बहुत उत्साहित थे। हालांकि, समिति के सदस्यों ने करोना माहामारी के समय में खाद्य सामग्री और अन्य प्रकार की सहायता वितरित कर कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में मानव सेवा के अपने उद्देश्य को सफल बनाने के लिए उदारतापूर्वक सहयोग किया है ।
गोर्खा एमई स्कूल 75वीं वर्षगांठ समारोह समिति की ओर से खाद्य-सामग्री का वितरण
