ग्वालपाड़ाः ग्वालपाड़ा जिला स्थित 152वीं बटालियन सीआरपीएफ ने शास्त्री नगर, ग्वालपाड़ा स्थित मुख्यालय में 21वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मालूम हो कि 152वीं बटालियन हर वर्ष की भांति इस बार भी अपना स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित कर रहा है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ खनींद्र चौधरी आईएएस जिला उपायुक्त ग्वालपाड़ा ने देव शंकर मिश्र, कमांडेंट-152 की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर में वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों ने चिकित्सा दल, सिविल अस्पताल ग्वालपाड़ा के माध्यम से कुल 50 युनिट रक्तदान किया ताकि भविष्य में किसी जरूरतमंद को देकर उसका जीवन बचाया जा सके। श्री चौधरी ने सभी जवानों को संबोधित करते हुए रक्तदान के माध्यम से किए गए अमूल्य योगदान के लिए सभी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। इस रक्तदान समारोह के दौरान खनींद्र चौधरी, आईएएस, जिला उपायुक्त ग्वालपाड़ा, देव शंकर मिश्र, कमांडेंट-152, राकेश रंजन तिवारी द्वि.क.अ., वी नारायणन उप कमां, डॉ. शेख अब्दुल्ला अहमद, चिकित्सा दल (सिविल अस्पताल ग्वालपाड़ा), जवान एवं मीडिया बंधु उपस्थित थे।