सिलचरः राजस्थान विप्र महिला समिति ने प्रेमतल्ला स्थित स्पाइस क्लब में गणगौर बंदोरे का आयोजन किया। विप्र समाज की सदस्याओं के साथ साथ अन्य समाज की वरिष्ठ माताओं को आमंत्रित करके ईसर जी एवं गणगौर माता की पूजा के लिए तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया गया। इससे पहले विप्र समाज की सदस्यों ने घर घर जाकर वरिष्ठ अभिभावक महिलाओं को गण गौर बंदौर में आने के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में ईसर जी गणगौर माता का पूजन, गणगौर माता की गीत एवं नृत्य की सभी ने सराहना की। उपस्थित मेहमानों की लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी 30 वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। ज्ञातव्य है कि राजस्थान विप्र महिला समिति ने श्रीमद्भागवत कथा में भी सराहनीय योगदान किया जिसकी काफी प्रशंसा की गई। यह समिति धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने तथा सर्व समाज के लिए काम करने के लिए संकल्प बद्ध है।