असम को नशा मुक्त बनाने के लिए नशीली दवाओं को लेकर जंग जारी है। गुवाहाटी पुलिस ने मंगलवार शाम को अजारा इलाके से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। अजारा थाना अंतर्गत धारापुर क्षेत्र के मजाली निवासी सफीकुल इस्लाम के घर से कुल 1.60 लाख याबा टैबलेट जब्त करने के साथ ही नगदी 26 लाख रुपये बरामद किए। जब्त की गई ड्रग्स का बाजार मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपये हैं। इस सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उसके कब्जे से एक कार और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। इसी बीच ड्रग्स तस्कर सफीकुल इस्लाम पुलिस के चंगुल से भागने की कोशिश की, उसे रोकने का निर्देश दिया लेकिन वह निर्देश का अनदेखा किया, मजबूरन पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अजारा से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
