अगरतलाः त्रिपुरा पुलिस ने शनिवार देर रात धलाई जिले के कमालपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और तीन करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की। 2023 के आखिरी तीन महीनों में राज्य में ब्राउन शुगर की यह पहली बड़ी खेप जब्त की गई है। धलाई जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिनॉय किशोर देबबर्मा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दो वाहनों से 3 कि.ग्रा. से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की है। वाहन चालकों की पहचान डुपुरिया गांव के जहीर मियां (33), बॉक्सानगर के महाबुल आलम (38) और सिपाहीजला जिले के विशालगढ़ के पिकलू भौमिक (37) के रूप में की गई है।
तीन करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
