गुवाहाटी : राज्य के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई) व लेडीज सर्कल इंडिया (एलसीआई) के अंतर्गत गुवाहाटी गेटवे राउंड टेबल-240 (जीजीआरटी), गुवाहाटी गेटवे लेडीज सर्कल-158 (जीजीएलसी) के संयुक्त तत्वावधान में पांच आरसीसी कक्षाओं का निर्माण कराया गया। आमबाड़ी हाई स्कूल परिसर में नवनिर्मित आरसीसी कक्षाओं का उद्घाटन रविवार को इंस्पेक्टर आफ स्कूल दीपिका चौधरी ने किया।
आमबाड़ी हाई स्कूल परिसर में पांच कक्षा निर्माण हेतु कुछ महीनों पहले भूमि-पूजन किया गया था। जीजीआरटी के अध्यक्ष शुभम सरावगी ने बताया कि क्लब की देख रेख में महज कुछ महीनों के भीतर पूर्ण किया गया। ताकि बच्चों को शिक्षा एक बेहतर माहौल में मिल सके। पांच कक्षाओं के निर्माण होने से सभी बच्चे लाभान्वित होंगे।
केवल कक्षाओं का निर्माण ही नहीं बल्की शिक्षकों के लिए टेबल, कुर्सी व ब्लैकबोर्ड के अलावा लाइब्रेरी व रीक्रिएशनल रूम भी संस्था द्वारा निर्माण कराया गया है। इसके अलावा निर्माण किए गए कक्षाओं में रंग रोगन से लेकर लाइट, पंखे सहित सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जिससे बच्चों को बेहतर माहौल में श्रेष्ठ शिक्षा मिल सके। कार्यक्रम संयोजक निखिल पारीक ने कहा कि अन्य स्कूलों में टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जाएगा।