असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा शपथ ग्रहण करने के बाद पहली  बार दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ धेमाजी जिले के दौरे पर पहुंचे।  धेमाजी सदर पहुंचने के पुर्व सिलापथार शहर के नोवा पैलेस के प्रांगण में गत 20 जून को मुख्यमंत्री ने उक्त अवसर पर विभिन्न दल व संगठनों के सदस्यों से भेंट कर विभिन्न समस्याओं पर स्मारक-पत्र ग्रहण  किया। असम गोर्खा सम्मेलन के धेमाजी जिला समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रधान और महासचिव पार्थ क्षेत्री द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक स्मारक पत्र प्रदान किया। जिसमें गोरखा सम्प्रदाय के विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन प्रदान किया गया। स्मारक पत्र के प्रदान करने के बाद असम गोरखा सम्मेलन के महासचिव पार्थ क्षेत्री ने स्थानीय संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा  कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने हमारे सम्मेलन के तरफ से स्मारक-पत्र ग्रहण कर गोरखा सम्मेलन के विभिन्न मांगों पर पुर्ण कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गोरखा सम्मेलन के नेताओं ने मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद व विधायक को धन्यवाद ज्ञापन किया है। मुख्यमंत्री के सिलापथार प्रवास के समय  संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रदान बरुवा , राज्य सभा के सांसद कामाख्या प्रसाद तासा और जोनाई के विधायक भुवन पेगु उपस्थित थे।